देहरादून जिला प्रशासन ने आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा भवन के आसपास 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है. अपने आदेश में देहरादून के जिलाधिकारी (डीएम) आर राजेश कुमार ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 विधानसभा सत्र के अंत तक लागू रहेगी और आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत दंडनीय होगा.
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)। आदेश के अनुसार धारदार हथियार जैसे आग्नेयास्त्र, लाठी, हॉकी स्टिक, तलवार या कोई अन्य वस्तु जैसे पत्थर या ईंट, जिनका उपयोग हिंसा के लिए किया जा सकता है, को विधानसभा भवन के 300 मीटर के दायरे में अंत तक अनुमति नहीं दी जाएगी।
विधानसभा सत्र के. उक्त क्षेत्र की सड़कों और चौराहे पर कोई भी व्यक्ति पटाखों और बारूद जैसी किसी वस्तु का प्रयोग नहीं करेगा। उक्त क्षेत्र में नारेबाजी, लाउडस्पीकरों का उपयोग और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने या जनता को गुमराह करने वाले भड़काऊ भाषण देने जैसी गतिविधियाँ भी प्रतिबंधित होंगी। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की रैलियों से बचने के लिए दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि वाहनों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार विधानसभा सत्र के अंत तक चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक रहेगी। आदेश के अनुसार इस आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत