
देहरादून। कल बृहस्पतिवार देर शाम रेस कोर्स कंपानी चौक पर रात 8:00 बजे के करीबन मारुति 800 कार Uk11 4666 पर चौक पर स्थित बड़ा पेड़ भारी बरसात के चलते गिर गया। जहां कार को भारी नुकसान हुआ वही कार में उस समय युवक नमन , प्रियक और आशुतोष तीनों बैठे हुए थे।

गौरतलब है कि जान माल की हानि नहीं हुई बस युवकों को छोटी मोटी चोटे आई है। वही मौके पर देर रात पहुंचे पार्षद और विधायक खजान दास ने हादसे का जायजा लिया और वही मौके मौजूद लोगों और एसडीआरएफ जवानों व पुलिसकर्मियों ने युवकों को पेड़ के नीचे दबी गाड़ी से निकाला और फर्स्ट एड के लिए भेजा।