HomeUttarakhandMussoorie: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय मे बैठक का आयोजन...

Mussoorie: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया

मसूरी,रिपोर्टर : नितेश उनियाल | श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सौहार्द के साथ मनाया जाएगा लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें साथ ही शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी ने बैठक की और शहर की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।

खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नगरपालिका मसूरी व्यापार मंडल जल संस्थान और जल निगम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया कि वह शहर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण की प्रक्रिया करें जिलाधिकारी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में काफी संख्या में पर्यटक भी आएंगे जिससे शहर में काफी भीड़भाड़ वाला माहौल हो जाएगा साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी को घर पर रहकर ही मनाए वह घर पर ही पूजा करें और मंदिर में भीड़ भाड़ से बचें उजाला अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि शहर में सौंदर्य करण सीवरेज एवं अन्य सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बैठक में शहर के जन्म मुद्दों पर उप जिला अधिकारी सहित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया साथ ही शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों को उचित स्थान पर पार करने के लिए भी कहा उन्होंने बताया कि शहर के विकास एवं समस्याओं को लेकर सभी को एकजुट होना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments