रिपोर्टर: नितेश उनियाल | मसूरी, उत्तराखंड
उत्तराखंड: मसूरी में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए समाजसेवी मनीष गौनियाल द्वारा लगभग 30 महिलाओं का समूह बनाया गया था जिसमें उनके द्वारा ऊन वितरित की गई और उनकी स्वेटर है टोपी दस्ताने आदि बनाकर बाजार में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
इस मौके पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियल ने बताया कि वह काफी समय से मसूरी शहर की महिलाओं के लिए रोजगार के साधन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने आज महिलाओं के द्वारा बनाए गए ऊनी वस्त्रों को बाजार मैं बिक्री हेतु लगाया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा बनाए गए ऊनी वस्त्रों की बाजार में मांग बढ़ रही है और साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।
वही मौजूद अंशु कंडारी ने बताया कि मनीष गौनियाल द्वारा उन्हें ऊन उपलब्ध करवाई गई थी जिसके बाद उन्होंने ऊनी वस्त्र बनाकर आज से बाजार में बेचने का काम शुरू कर दिया है उन्होंने गौनियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद महिलाओं की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी लेकिन अब धीरे-धीरे उन्हें रोजगार उपलब्ध हो रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस सामान की मांग बाजार में लगातार बढ़ती जाएगी और इससे उन्हें रोजगार मिलेगा।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत