रिपोर्टर :नितेश उनियाल | uk24x7news.com
मसूरी: मूसलाधार बारिश होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट पत्थर और मलबा आने से लगभग डेढ़ घंटे मार्ग बाधित रहा वहीं लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा इस दौरान कई वाहन जाम में फंसे रहे वही केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह भी जाम में फसे हालांकि जेसीबी मशीनों द्वारा लगातार मलवा हटाया जा रहा है उसके बावजूद भी मलवा और पत्थर आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है मलबे की चपेट में आने से एक पर्यटक वाहन भी क्षतिग्रस्त गनीमत रही कि मौके मौजूद पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय निवासियों की मदद से पर्यटकों को सुरक्षित निकाल दिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था
वही पहाड़ से लगातार पत्थर और मलबा गिरने से बार-बार मार्ग बाधित हो रहा है।
इस दौरान मार्ग के दोनों ओर लगभग 3 किलोमीटर का जाम लगा रहा जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
बताते चलें कि मसूरी देहरादून मार्ग पर चौड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े पहाड़ों को मशीनों द्वारा काट दिया गया जिससे लगातार मार्ग पर मलवा गिरना जारी है ।
- चम्पावत: विभाग द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर धरने पर बैठे महेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित!
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन