
देहरादून। लगातार हो रही भारी बरसात के कारण पूरे प्रदेश में ही लोग परेशान हैं जहां इस बरसात ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं एक घटना पुरकुल गांव से सामने आ रही हैं जहां खाले में पानी का जलस्तर बढ़ने से दो बाइक सवार बाइक समेत बह गए वही गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ बस छोटी मोटी चोटों में यह हादसा टल गया।
यह बरसाती खाला पिछले कुछ समय से हर बरसात में स्थानीय लोगों को परेशान करते आ रह रहा है जहां कई बार इस खाले में जलस्तर बढ़ने से पूर्व में भी कई बड़ी घटनाएं होते होते बची हैं।

आपको बता दें कि पूर्व में भी स्थानीय विधायक व पार्षद ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि वह इस समस्या का हल ढूंढ लेंगे और खाली के ऊपर से पुलिया का निर्माण करेंगे जिससे पानी रोड पर ना आए और पुलिया के नीचे नीचे चला जाए वही पैराफिट और जाल का भी उपयोग करेंगे ताकि जलस्तर से सड़क को कोई नुकसान ना हो या मलबा आने से किसी को क्षति ना पहुंचे परंतु गांव वालों को दिए हुए यह सारे वादे और आश्वासन झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं।
वहीं बीते दिन हुए इस हादसे में भी किसी भी राजनेता पार्षद या विधायक ने अभी तक सुध लेने की कोशिश तक नहीं की।
वही साथ समय चोटिल हुए व्यक्ति को स्थानीय गांव के निवासी आशीष और रूपश कुमार ने चोटिल व्यक्ति को खाले से बाहर निकाला जहां बाइक से जा रहे व्यक्ति की बाइक्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’
- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: पेंडोरा में शुरू होगी आग और राख की नई जंग!
- Operation Mahadev : बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर, श्रीनगर में तीन आतंकी मार गिराए गए
- Narayan Jagadeesan भारतीय टेस्ट टीम में शामिल: ऋषभ पंत की जगह ओवल टेस्ट में मिला मौका, शानदार घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम!