
रिपोर्टर/नितेश उनियाल : बुधवार को शिफन कोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मसूरी गोली कांड की बरसी पर यहां आने वाले भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि 1 वर्ष बीतने के बाद भी शिफन कोर्ट के निवासियों को आवास नहीं मिल पाया है और आज भी वह खुली छत के नीचे रहने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि 2 सितंबर मसूरी गोली कांड की बरसी पर यहां आने वाले भाजपा के नेताओं व मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगावहीं कांग्रेस कमेटी मसूरी के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि वह शिफन कोर्ट के निवासियों का पूरा समर्थन करेंगे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने शशिफन कोर्ट के निवासियों को घर से बेघर कर दिया लेकिन अब तक उन्हें छत उपलब्ध नहीं कराई गई उन्होंने बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शिफन कोर्ट के निवासियों के साथ है और उनकी मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैबाइट प्रदीप भंडारी संयोजक सिफन कोर्ट संघर्ष समितिबाइट गौरव अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मसूरी ।
- मौत के बाद बाइक पर ले जा रहे थे बच्चे का शव, मीडिया पहुंची तो मचा हंगामा
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा