
नई दिल्ली। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच कुछ मामले ऐसे होते हैं जो दोनों तक ही सीमित रहते हैं। इसमें आपसी गोपनीयता या प्राइवेसी (Privacy) बनी रहती है। पति पत्नी के बीच यौन संबंध (Sex) (Sexual relation) इसी तरह का मामला है। दरअसल, अहमदाबाद में इसी तरह का एक मामला सामने आया है।
यह मामला दिलचस्प जरूर लगेगा लेकिन पत्नी ने सेक्स (Sex) के अपने अधिकार को पाने के लिए थाने में दस्तक दे दी है। महिला का पति ने उसके साथ सेक्स से इनकार कर दिया था। महिला इससे इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी।
अहमदाबाद (Ahemdabad) में 33 साल की इस महिला ने साबरमती पुलिस स्टेशन में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के एक साल बाद भी पति के साथ उनका यौन संबंध कायम नहीं हो सका है और पति को इसके लिए कहने पर तमाम तरह की बातें और प्रताड़ना झेलना पड़ता है। थक-हार कर शिकायत के लिए यहां पहुंचना पड़ रहा है।

https://uk24x7news.com/zaira-and-sana-after-now-this-one/
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है, मैंने पिछले फरवरी में बडोदरा के एक व्यक्ति से शादी की थी। मैं उनसे शादी की वेबसाइट (matrimonial website) के माध्यम से मिली थी। जल्दी ही मुझे ससुराल वालों ने एक साल के अंदर बेटा पैदा करने का फरमान सुना दिया। लेकिन अब तक मेरा पति के साथ शारीरिक संबंध कायम नहीं हुआ है। मेरा पति रात को अजीबो गरीब कपड़े पहनता है। जब मैं उन्हें सेक्स के लिए कहती हूं तो वह कहता है मैं आदमी की तरह दिखती हूं? वह मेरे साथ संबंध नहीं बना सकता। इस मुद्दे पर जब भी मैं उनसे बात करती हूं तो वह मेरा गला दबा देता है और मुझे प्रताड़ित करता है।
- Dehradun का ‘The Solitaire’ होटल अब ‘Pride Premier Solitaire’ बना, Pride Hotels Group संग की साझेदारी
- बड़ी खबर: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, अधिसूचना जारी, जानिए कब होगी वोटिंग
- देहरादून: तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के ट्रांसफर!
- सीएम Pushkar Singh Dhami ने मुख्यमंत्री आवास में किया योगाभ्यास, प्रदेशवासियों से नियमित योग अपनाने का किया आह्वान
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, 19 से 21 जून तक रहेंगी, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगी उद्घाटन