
नई दिल्ली। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच कुछ मामले ऐसे होते हैं जो दोनों तक ही सीमित रहते हैं। इसमें आपसी गोपनीयता या प्राइवेसी (Privacy) बनी रहती है। पति पत्नी के बीच यौन संबंध (Sex) (Sexual relation) इसी तरह का मामला है। दरअसल, अहमदाबाद में इसी तरह का एक मामला सामने आया है।
यह मामला दिलचस्प जरूर लगेगा लेकिन पत्नी ने सेक्स (Sex) के अपने अधिकार को पाने के लिए थाने में दस्तक दे दी है। महिला का पति ने उसके साथ सेक्स से इनकार कर दिया था। महिला इससे इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी।
अहमदाबाद (Ahemdabad) में 33 साल की इस महिला ने साबरमती पुलिस स्टेशन में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के एक साल बाद भी पति के साथ उनका यौन संबंध कायम नहीं हो सका है और पति को इसके लिए कहने पर तमाम तरह की बातें और प्रताड़ना झेलना पड़ता है। थक-हार कर शिकायत के लिए यहां पहुंचना पड़ रहा है।

https://uk24x7news.com/zaira-and-sana-after-now-this-one/
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है, मैंने पिछले फरवरी में बडोदरा के एक व्यक्ति से शादी की थी। मैं उनसे शादी की वेबसाइट (matrimonial website) के माध्यम से मिली थी। जल्दी ही मुझे ससुराल वालों ने एक साल के अंदर बेटा पैदा करने का फरमान सुना दिया। लेकिन अब तक मेरा पति के साथ शारीरिक संबंध कायम नहीं हुआ है। मेरा पति रात को अजीबो गरीब कपड़े पहनता है। जब मैं उन्हें सेक्स के लिए कहती हूं तो वह कहता है मैं आदमी की तरह दिखती हूं? वह मेरे साथ संबंध नहीं बना सकता। इस मुद्दे पर जब भी मैं उनसे बात करती हूं तो वह मेरा गला दबा देता है और मुझे प्रताड़ित करता है।
- Bonus Bez Depozytu 2023 Sprawdź Bonusy Za Rejestrację Bez Depozytu
- Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु Fake Video मामले में मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की-जब्ती
- Aresst Warrant Against Vladimir Putin: क्या पुतिन होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में वारंट जारी
- Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, जानें कीमत
- Car insurance खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें, बिना स्मार्टफोन नहीं मिलेगा क्लेम!