Wednesday, March 29, 2023
Google search engine
HomeEtertainmentजायरा और सना के बाद अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री,...

जायरा और सना के बाद अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री, बोलीं – हमेशा Hijab में रहूंगी

जायरा वसीम और सना खान के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री का साथ छोड़ दिया है| उन्होंने सब कुछ छोड़ हिजाब में रहने की ठानी है और अल्लाह की इबादत में अपना जीवन समर्पित करना चाहती हैं| एक्ट्रेस महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी| उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से इस बात को लेकर परेशान थीं|’बिग बॉस 11′ में नजर आ चुकी महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) ने शो खत्म होने के बाद अपने मेकओवर से हर किसी को चौंका दिया था|बता दें कि बिग बॉस के घर में उन्होंने बतौर कॉमनर एंट्री ली थी|अब महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वह अब से हमेशा हिजाब में ही रहेंगी|इंस्टाग्राम पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर करते महजबी सिद्दीकी ने अपनी बात सामने रखी है और कहा है कि अब वह अल्लाह के रास्ते पर ही चलना चाहेंगी|बिग बॉस स्टार ने यह बात भी साफ की है कि वह पिछले एक साल से सना खान को फॉलो कर रही हैं और उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने अल्लाह की राह पर चलने का फैसला लिया है|महजबी सिद्दीकी ने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले| उन्होंने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी भी सुकून नहीं मिल सकता है|आप किसी को खुश करने के लिए जितना कुछ भी कर लो लोग खुश नहीं होते हैं| इससे बेहतर है कि अल्लाह को खुश रखा जाए|मैं सना बहन को एक साल से फॉलो कर रही हूं|’ महजबी ने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की इबादत करके मुझे सुकून मिला है और मैं चाहती हूं कि अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए|महजबी सिद्दीकी ने ये बात भी साफ की है कि वह ग्लैमर की दुनिया से तौबा कर रही हैं|बता दें कि इससे पहले सना खान और जायरा वसीम ने भी इसी तरह ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली थी| इन दिनों देश में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का मुद्दा हर तरफ छाया हुआ है| इस पर हर किसी की राय अलग-अलग है और इसी बीच महजबी सिद्दीकी की पोस्ट लोगों के बीच आग की तरह वायरल होने लगी है|

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments