
मंगलवार को देहरादून में झंडा मेले की औपचारिक शुरुआत के साथ ही नए पवित्र ध्वज पोल को खड़ा करने में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।विस्तृत अनुष्ठान के बाद, पुराने पोल को नीचे लाकर और नए ध्वज पोल को विभिन्न कवरों से ढककर, महंत देवेंद्र दास के मार्गदर्शन में 3:22 बजे नए पवित्र ध्वज पोल को उठाया गया। झंडा मेला शुरू होते ही भक्तों को ढोल की थाप पर उत्साह से नाचते देखा जा सकता है।
दरबार साहिब परिसर और आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने सबसे पहले पुराने झंडे के खंभे को सुबह आठ बजे उतारा। इसके बाद पंचगव्य मिश्रण से स्नान कराते हुए नए ध्वज स्तम्भ का अभिषेक एवं पूजन किया गया। इसके बाद 90 फीट ऊंचे ध्वज पोल को तीन परतों से ढकने की प्रक्रिया हुई। कवर लगाने की पूरी प्रक्रिया के दौरान झंडे के खंभे को जमीन से छूने से रोका गया। ध्वजारोहण की प्रक्रिया दोपहर 3:05 बजे शुरू हुई और दोपहर 3:22 बजे संपन्न हुई। जैसा कि इस अवसर पर अतीत में भी देखा गया था, एक बाज़ प्रकट हुआ और नए उठे हुए झंडे के चारों ओर उड़ गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महंत देवेंद्र दास ने उत्तराखंड के लोगों और भक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि झंडा मेला प्रेम, सद्भाव, करुणा और शांति का संदेश फैलाता है। उन्होंने कामना की कि भारत और उत्तराखंड के लोगों पर गुरु राम राय की कृपा हमेशा बनी रहे।झंडा मेला आयोजन समिति ने झंडा मेला के सफल आयोजन के लिए पुलिस, स्थानीय प्रशासन, मीडिया और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम स्थल पर दो एलईडी स्क्रीनों पर नए ध्वज पोल का सीधा प्रसारण भी किया गया। पिछले वर्षों की तरह यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब परिसर स्थित पवित्र तालाब में डुबकी भी लगाई.
- Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
- चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!
- आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश
- Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी!
- ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात