Tokyo Olympic: पहले ही दिन भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है। मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है।
टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है।
मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।