संवाददाता राहुल चंद्रा, उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा को रफ्तार देने के लिए वह उत्तराखंड को शहरों से जोड़ने के लिए उत्तराखंड में जगह-जगह ऑल वेदर रोड (All weather road) का काम चल रहा है कहा जा रहा है कि रोड बनने के बाद सफर आसान होगा लेकिन करोड़ों अरबों की लागत से बन रही यह सड़क कितनी सुरक्षित होगी इसका अंदाजा आप ऊपर देख रही तस्वीर को देख कर लगा सकते हैं आपको बता दें कि यह तस्वीर उत्तरकाशी से आई है जहां बड़ेती मैं ऑल वेदर रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है।
रोड धंस ने से यहां बसे करीब आधा दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो गया है स्थानीय लोग डरे हुए हैं उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं बता दें कि कार्यदाई संस्था ने उत्तरकाशी में बड़ेती चुंगी तक ऑल वेदर रोड का काम किया है। इन दिनों काम रुका हुआ है क्योंकि इससे आगे का क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आता है जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर स्थित बड़ेती में ऑल वेदर रोड पहली ही बरसात में धंस गई रोड का करीब 200 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया है सड़क पर गहरी दरारें आ गई हैं।