HomeUttarakhandउत्तरकाशी: ऑल वेदर के नाम पर करोड़ों रुपए हो रहे खर्च,पर पहाड़ों...

उत्तरकाशी: ऑल वेदर के नाम पर करोड़ों रुपए हो रहे खर्च,पर पहाड़ों में टूट कर बिखर रहे सरकारी वादे

संवाददाता राहुल चंद्रा, उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा को रफ्तार देने के लिए वह उत्तराखंड को शहरों से जोड़ने के लिए उत्तराखंड में जगह-जगह ऑल वेदर रोड (All weather road) का काम चल रहा है कहा जा रहा है कि रोड बनने के बाद सफर आसान होगा लेकिन करोड़ों अरबों की लागत से बन रही यह सड़क कितनी सुरक्षित होगी इसका अंदाजा आप ऊपर देख रही तस्वीर को देख कर लगा सकते हैं आपको बता दें कि यह तस्वीर उत्तरकाशी से आई है जहां बड़ेती मैं ऑल वेदर रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है।

Advertisement

रोड धंस ने से यहां बसे करीब आधा दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो गया है स्थानीय लोग डरे हुए हैं उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं बता दें कि कार्यदाई संस्था ने उत्तरकाशी में बड़ेती चुंगी तक ऑल वेदर रोड का काम किया है। इन दिनों काम रुका हुआ है क्योंकि इससे आगे का क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आता है जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर स्थित बड़ेती में ऑल वेदर रोड पहली ही बरसात में धंस गई रोड का करीब 200 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया है सड़क पर गहरी दरारें आ गई हैं।

इस खबर को भी पढ़ें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments