HomeNational NewsMutual Fund: ₹1000 की SIP और 5 साल का अंतर, होगा ₹16.2...

Mutual Fund: ₹1000 की SIP और 5 साल का अंतर, होगा ₹16.2 लाख का फायदा, देखें कैलकुलेशन

Mutual Fund

Mutual Fund: म्‍यूचुअल फंड जितनी जल्‍दी लंबी अवधि के नजरिये से निवेश शुरू किया जाए, वेल्‍थ क्रिएशन में उतनी मदद मिलती है। लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है। इसलिए निवेश शुरू करने में 2-5 साल की देरी से आपका अनुमानित फंड लाखों रुपये कम रह सकता है। डिजिटल इंडिया के इस दौर में म्‍यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना काफी आसान है।

Mutual Fund:उदाहरण से समझें जल्‍दी निवेश के फायदे

Pankaj और Suresh (काल्‍पनिक नाम) दोनों कॉलेज के दोस्‍त हैं। दोनों ही SIP में निवेश करते हैं। फर्क यह है कि आर्य ने 20 की उम्र से ही 1,000 रुपये की मंथली SIP शुरू कर दी। जबकि, यश ने यह फैसला 25 साल की उम्र में किया। बहरहाल, दोनों अब 1,000 रुपये मंथली निवेश लंबी अवधि के नजरिए से करते हैं। उन्‍होंने 50 की उम्र तक यह निवेश जारी रखने का फैसला किया है।

म्‍यूचुअल फंड SIP में लंबी अवधि में निवेश जारी रखने पर सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहा है। SIP Calculator के मुताबिक, अगर की 1,000 की मंथली SIP 50 साल की उम्र तक यानी अगले 30 साल तक जारी रहती है, और सालाना 12 फीसदी रिटर्न रहता है, तो उसका अनुमानित फंड 35.29 लाख रुपये होगा। इसमें आर्य का कुल निवेश 3.6 लाख और अनुमानित वेल्‍थ गेन 31.7 लाख रुपये होगा।

यह भी पढ़े- BYD Auto 3 Electric SUV जल्द होगी भारत में लॉन्च! 480km रेंज के साथ

दूसरी ओर, Pankaj की 1,000 रुपये की SIP भी 50 साल तक रहती है, तो 12 फीसदी सालाना औसतन रिटर्न पर उसका अनुमानित फंड करीब 19 लाख रुपये होगा। इसमें Pankaj का कुल निवेश 3 लाख और अनुमानित वेल्‍थ गेन 16 लाख रुपये है। यानी, यश का अनुमानित फंड Suresh के मुकाबले करीब 16.29 लाख रुपये कम है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यश ने निवेश की शुरुआत 5 साल बाद की थी। जबकि दोनों के कुल निवेश की रकम में महज 60 हजार रुपये का अंतर है।

Read more

अपने कैरियर की शुरुआत में ही निवेश शुरू करने से कम्‍पाउंडिंग के जरिए अच्‍छा-खासा वेल्‍थ क्रिएशन किया जा सकता है। जैन का कहना है, शुरुआती दिनों में आप अपने छोटे-बड़े फाइनेंशियल गोल जैसेकि ट्रैवल, कार, घर खरीदने को देखकर निवेश शुरू करते हैं, तो उसे हासिल करना भी आसान है। ऊपर के उदाहरण से साफ है कि कैसे सिर्फ 5 साल की देरी से अनुमानित वेल्‍थ क्रिएशन 16.29 लाख रुपये कम रह जाता है।

Join whatsapp For more update (Click here)

Watch on YouTube
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments