
Sarkari Naukri / Railway Recruitment 2022 उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 5 दिन बचे हुए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 01 अगस्त है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक rrcpryj.org पर क्लिक करके भी इन पदों Sarkari Naukri (Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक RRC North Central Railway NCR Recruitment 2022 Notification PDF के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1659 पदों को भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें… citizenship छोड़ रहे भारतीय, ले रहे विदेशो मे नागरिकता
Railway Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 1659, प्रयागराज- 703, झांसी- 660, आगरा- 296
Railway Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी / मैट्रिक / कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
Like 👍 | Subscribe | Share
ये भी पढ़ें…
- World Environment Day के उपलक्ष में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण किया!
- D.B.S (पी. जी.) कॉलेज के NCC कैडेट्स ने ली Blood Donation की शपथ!
- Agni-1 Ballistic Missile का परीक्षण सफल, जमीन पर दुश्मनों को तबाह करने में है सक्षम, जानें खासियत
- Shri Ram College of Commerce के छात्रों द्वारा UTTARA- IV का शुभारंभ होने जा रहा-
- Guwahati Accident: भीषण रोड एक्सीडेंट, हादसे में 7 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की मौत, कई घायल
I was pretty pleased to discover this great site. I want to to thank you for ones time due to this fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to look at new stuff on your web site.