नई दिल्ली। (Share Market today) : जुलाई एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक देखने को मिली। आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही जबकि आईटी, रियल्टी, मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, एफएमसीजी ओर इंफ्रा शेयरों में बढ़त रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 56,857.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market today : गुरुवार के कारोबार में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank और SBI Life Insurance टॉप गेनर रहे। वहीं Shree Cements, Bharti Airtel, UltraTech Cement, Cipla और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
यह भी पढ़े- Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास को रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी, Apply करे
पिछले सत्र में यानी बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की छलांग लगाते हुए 55,816.32 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 16,641.80 अंक पर बंद हुआ था।
CLICK HERE TO JOIN WHATS APP GROUP
- St Jude’s School Wins The Prestigious 12th Inter School Llewellyn Quiz Competition Hosted By Sherwood College, Nainital
- AFG vs NZ Test 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले अफगानिस्तान को लगा झटका
- ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनी दिल्ली प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन
- कैंसर रोगियों के लिए एक नई आशा लेकर आया है, होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल: डॉ एस के मिश्रा
- चमोली पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान जारी