Raksha Bandhan 2022 : रक्षा बंधन का पावन त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस पावन दिन पर बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनकी रक्षा की कामना करती हैं। इसके बदले भाई भी अपनी बहन को उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इसके साथ ही वे अपनी बहन को उपहार भी देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन के दिन सौभाग्य और आयुष्मान योग का खास संयोग बन रहा है। आइए जानते हैं कि इस बार रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए उत्तम मुहूर्त क्या है।
यह भी पढ़े- Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास को रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी, Apply करे
रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन पूर्णिमा तिथि का खास महत्व होता है। पूर्णिमा तिथि का आरंभ 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है। वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त, 2022 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर हो रहा है। राखी बांधने के लिए प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 51 मिनट से 9 बजकर 13 मिनट तक है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं। दरअसल इस दिन आयुष्मान और सौभाग्य योग (Ayushman and Saubhagya Yog) का निर्माण हो रहा है। आयुष्मान योग (Ayushman Yog) दोपहर 3 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सौभाग्य योग शुरू हो जाएगा। सौभाग्य योग (Saughagya Yog) किसी भी शुभ कार्य के लिए मंगलकारी माना गया है। जबकि आयुष्मान योग में किए गए कार्य लंबे समय के लिए फलदायी होते हैं।
Click here to join whatsapp group
- आरएसएस संबंधित शासनादेश आत्मघाती : दसौनी
- गणेश जोशी प्रकरण में अब सब की निगाहें धामी सरकार पर : गरिमा दसौनी
- अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर शासनादेश किया गया जारी : सीएम
- फर्जी अस्थाई निवास प्रमाण पत्रों के विरोध में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन
- एस0पी0 उत्तरकाशी को उत्तरकाशी पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई