Dehradun: दून मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र धरने पर बैठे हैं धरने पर बैठने की वजह फीस वृद्धि है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला फीस वृद्धि को लेकर है जहां सरकार ने एमबीबीएस का शुल्क 5 लाख से बढ़ाकर 4 लाख 25 हजार कर दिया है, वही अब एमबीबीएस के छात्र इस शुल्क बढ़ोतरी को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं।
आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में जाकर धरने में बैठे छात्र छात्राओं को समर्थन दिया। वहीं इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से एमबीबीएस का शुल्क में 50 हजार से बढ़ाकर 4 लाख 25 हजार कर दिया गया है उसके खिलाफ छात्र पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं। एनएसयूआई इस मांग का पूर्ण समर्थन करती है और सरकार शुल्क वापसी की मांग करती है।
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
- मसूरी के लिए भी अब मिलेगी हेली सेवा, जल्द होने जा रही शुरू