
देहरादून। आपको बता दे की दून के धर्मपुर स्थित मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 अगस्त से प्रारंभ हुआ था जहां कल छठे दिवस पर श्री अरुण सती “व्यास जी” के मुखारविंद द्वारा अनेकों लीलाओं का वर्णन किया गया। उन्हीं लीलाओं में गिरधारी और रुक्मणी विवाह बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जहां श्रीमद् भागवत कथा भागवत कथा की आयोजन की व्यवस्था मंदिर समिति के प्रधान देवेंद्र अग्रवाल, मदनहुरला, सीताराम भट्ट, आत्माराम शर्मा, दीपक, प्रमोद आदि द्वारा देखी जा रही है।

वही कार्यक्रम में मौजूद भक्त संगीता खन्ना ने बातचीत में बताया कि यह भागवत भागवत कथा आयोजन बहुत ही सुंदर रूप में किया गया है जहां सभी भक्तों प्रभु की आराधना में लीन होकर भजनों क्वेश्चन अध्यात्म की ओर प्रेरित हो रहे हैं वह प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
- अब वो बात कहां : अतीत और वर्तमान के संगीत अनुभव पर “अतुल मलिकराम” का विचार
- उत्तराखंड: चमोली के थराली में 95 वर्षीय बुजुर्ग का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त, प्रशासन नदारद
- Dehradun में Excellence Iconic Awards 2025 का भव्य आयोजन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को ईशा देओल और तुषार कपूर ने किया सम्मानित
- उत्तराखंड में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए PHDCCI द्वारा देहरादून में Agro Export Conclave 2025 का आयोजन
- चमोली: मूसलाधार बारिश से नंदप्रयाग के थिरपाक में मलवे की चपेट में आने से 1 बैल और 2 मवेशियों की मौत, घरों में घुसा मलवा