देहरादून। एनएसयूआई उत्तराखंड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की गई।
NSUI प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने प्रदर्शन का कारण बताया कि –
1) उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बिना पदों की स्वीकृति के मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के इसारे पर 56 पदों पर नियुक्तियां दी गई जबकि प्रदेश का युवा रोजगार की चाह में वर्षों से परीक्षा तैयारियों में लगा है।
2) उत्तराखंड में एमबीबीएस कोर्स का शुल्क 50 हजार से बढ़ाकर 4 लाख 25 हजार कर दिया गया।3) राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में अंतिम अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है जिसे छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। इस देरी के चलते अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का एक वर्ष बर्बाद होने की कगार पर है।

वहीं मोहन भंडारी ने कहा कि, “शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है परीक्षा परिणामों के चलते भी हजारों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालयों के चक्कर काट रहे हैं जिसके जिम्मेदार उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हैं हम तत्काल उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो एनएसयूआई आने वाले समय में उच्च शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, हिमांशु रावत, वाशु शर्मा, अंकित बिष्ट, सागर मुनियारी, सागर पुंडीर, नमन शर्मा, गौरव नेगी, सौरभ कुमार, दिव्या रावत, भव्या सिंह, हरीश जोशी, कार्तिक भाटिया, गौरव रावत, प्रियांशु गौड़, उत्कर्ष जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
- Bonus Bez Depozytu 2023 Sprawdź Bonusy Za Rejestrację Bez Depozytu
- Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु Fake Video मामले में मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की-जब्ती
- Aresst Warrant Against Vladimir Putin: क्या पुतिन होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में वारंट जारी
- Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, जानें कीमत
- Car insurance खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें, बिना स्मार्टफोन नहीं मिलेगा क्लेम!