Techgyan Desk: जब 28 दिन और 84 दिन के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिन और 84 दिन वाले रिलायंस जियो के प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले 7 से 20 फीसदी तक सस्ते हैं। इसके अलावा, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने 49 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। अब यह दोनों कंपनियां 79 रुपये वाला एंट्री-लेवल प्लान लेकर आई हैं, जो कि पहले के मुकाबले 60 फीसदी महंगा है।
Ì28 दिन वाले रिचार्ज प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। 28 दिन वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 401 रुपये का है। इसके अलावा, जियो के पास 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान हैं, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है।
- प्रणव सिंह-उमेश कुमार विवाद में राकेश टिकैत की एंट्री, दोनों मे समझौता कराने में जुटे
- Under-19 T20 World Cup 2025 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
- ब्रिटेन में फिर जलाई गई कुरान, 47 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- Delhi Chunav 2025: चुनाव से पहले AAP में भागमभाग, 7 विधायकों ने छोड़ा AAP का साथ
- NPCI ने UPI ट्रांजेक्शन से संबंधित नया सर्कुलर जारी, जल्द करें अपडेट वरना पेमेंट नहीं कर पाएंगे