HomeTechnologyMotorola Moto G42 फोन भारत में हुआ लॉन्च,5000mAh बैटरी,3 बैक कैमरा, 4GB...

Motorola Moto G42 फोन भारत में हुआ लॉन्च,5000mAh बैटरी,3 बैक कैमरा, 4GB रैम के साथ,जानें कीमत

Motorola Moto G42
Motorola Moto G42

Techgyan: Motorola ने भारत में सोमवार को Motorola Moto G42 को लॉन्च किया गया है। नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में Motorola के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर आता है। यह Moto G41 का अपग्रेड भी है, जिसे बीते साल यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट समेत मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे भारत में नहीं बनाया गया था। Moto G42 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC पर बेस्ड है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग शामिल है। Moto G42 का मुकाबला Redmi Note 11, Realme 9i और Poco M4 Pro से है।

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Motorola Moto G42 में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें Adreno 610 GPU के साथ 4GB RAM और 64GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Android 12 दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Moto G42 में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जेक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्नेटोमीटर सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

Read more
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments