उत्तराखंड में सिखों के प्रसद्धि धाम गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे श्रद्धालुओं के खोल दिये जायेंगे। कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट यात्रियों की सुविधा की तैयारियों में जुट गया है। गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।
बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों ने भारतीय सेना एवं अपने दल के निरीक्षण के बाद उत्तराखण्ड शासन से विचार-वर्मिश के बाद कपाट 22 मई को खोलने का नर्णिय लिया है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा को ट्रस्ट ने सभी गुरुद्वारों, धर्मशालाओं और विश्रामास्थलों में रख-रखाव का कार्य शुरू कर दिया है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में भारतीय सेना बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी। कहा कि स्थानीय नागरिक,प्रशासन एवं गुरूद्वारा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी, सेवादार श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा सुगम बनाने को तत्पर है। उन्होंने यात्रा की सफलता की कामना भी की।
- नैनीताल: धारी में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन चला गाँव की ओर” शिविर का आयोजन किया गया
- PVR INOX ने देहरादून के Mall Of Dehradun में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का किया शुभारंभ
- Driving licence के लिए नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, नए साल से ऐसे बनेगा डीएल
- भोपाल के जंगलों में मिली लावारिस गाड़ी, जिसमे मिला 52 किलो सोना-15 करोड़ कैश
- Hello Meghalaya Conclave 2024 का आयोजन शिलांग में हुआ