
देहरादून। चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है गणेश गोदियाल ने अपने पत्र में लिखा है , प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था।
https://uk24x7news.com/congress-working-president-accuses-harish-rawat/
आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।

- Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत
- पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
- देहरादून: परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास