HomeDehradunप्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देहरादून मे शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया

प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देहरादून मे शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया

देहरादून। आज दून मे प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 101 वी जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर आज के बदलते समय में शिक्षकों के लिए चुनौतियां विषय पर होटल ग्लोरी माजरा सहारनपुर रोड देहरादून में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 21 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉक्टर कर्नल डीपी डिमरी, इंजीनियर श्री ए पी जुयाल जी, डॉक्टर बी के ओली, श्री पीसी थपलियाल, एडवोकेट श्रीमती प्रमिला रावत एवं श्री सुमेश बुडाकोटि ने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए शिक्षा के स्तर में आ रही गिरावट, सरकारी विद्यालयों की अपेक्षा पर चिंता प्रकट की।

ए पी जुयाल ने कहा कि शिक्षकों से शिक्षण के अतिरिक्त अन्य भी कई कार्य लिए जाते हैं जिससे शिक्षा जैसे गंभीर विषय पर सरकार की उपेक्षा स्पष्ट झलकती है। उन्होंने कहा कि बीएलओ विभाग का सृजन किया जाना चाहिए ताकि शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने का पर्याप्त समय मिल सके। शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष श्री सतीश घिल्डियाल ने भी शिक्षकों से शिक्षण के अतिरिक्त कई अन्य कार्य लिए जाने व कई रजिस्टर भरने,उनका रखरखाव करने का अतिरिक्त कार्य लिया जाता है, जिससे छात्रों के पठन-पाठन पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया संस्था के अन्य सहयोगी श्रीमती रानी मड़वास श्री सुनील मंडोलिया जी श्री दीपक घिल्डियाल आदि के आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्हों को प्रदान कर सम्मानित किया।

सेमिनार मे डॉक्टर विनोद ध्यानी, श्रीमती बसंती मठपाल, श्रीमती द्वारका बिष्ट, श्रीमती विजयलक्ष्मी गुसाईं ,श्रीमती नीता कुकरेती, डॉक्टर नीरज अस्वाल,श्री ओ पी जोशी जी, श्रीमती पुष्प लता मंमगाई, श्रीमती अलका चौधरी श्री अरुण कुमार, श्रीमती मंजू कौशिक, श्री जयपाल सिंह रावत, श्रीमती धनेश्वरी रतूड़ी, आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर उपस्थित थे श्री बीएस रावत श्री सुदर्शन कुमार सुंद्रियाल, श्री बीएमएस भंडारी, श्री जयपाल शर्मा श्रीमती मधु व्यास, श्रीमती मनीषा पवार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments