HomeUttarakhandपूर्व मंत्री Harak Singh Rawat के बेटे के कॉलेज और पेट्रोल पंप...

पूर्व मंत्री Harak Singh Rawat के बेटे के कॉलेज और पेट्रोल पंप पर विजिलेंस की रेड

देहरादून। कार्बेट नेशनल पार्क घोटाले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के पुत्र के देहरादून में शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस और छिददरवाला स्थित अमरावती पेट्रोल पंप में विजिलेंस के छापेमारी चल रही है। विजिलेंस की दो टीमें अलग-अगल छापेमारी कर रही हैं। देहरादून सेक्टर के एक उच्च अधिकारी ने छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि की है।

यह भी पढ़े: Himachal Disaster: हिमाचल में 214-उत्तराखंड में 52 मौतें, 10000 मकान तबाह, पहाड़ों पर तबाही

छापे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) और उनकी बहु अनुकृति गुसांई भी कालेज में पहुंच गए हैं। पूर्व मंत्री काफी गुस्से में बताए जा रहे हैं। विजिलेंस की टीम उनसे भी पूछताछ कर रही है। कार्बेट पार्क के बाकरो रेंज में अवैध कटान और शिकार समेत कई गंभीर आरोप लगने पर सीनियर आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठी थी।

Harak Singh Rawat

join whatsapp Group for more News update (Click here)

इनमें कई अधिकरी रिटायर हो गए हैं। बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे। हरक सिंह रावत उस समय वन मंत्री थे। उधर, सीएजी ने एक अंतरिम रिपोर्ट दी थी जिस कहां था कि परियोजना में यहां जो जेनरेटर लगना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments