उत्तराखंड पौड़ी के विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में 1अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत करेंगे,परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है ।नवोदय विद्यालय खैरासैण के प्राचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब एक हजार छात्र छात्राओं से बातचीत की जायेगी और परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताये जायेंगे ।
जो की दूरदर्शन के द्वारा टेलीविजन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़ और डीडी इण्डिया चैनल के साथ साथ रेडियों चैनलों और वेब कास्टिंग द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा । जिसके लिए विद्यालय द्वारा सभी तैयारियां की गयी है ।
साथ ही उन्होंने पौड़ी जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है की वे अपने विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए भी इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिये उचित उपाय करे ।ताकि स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सके ।
उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के आसपास के विद्यार्थी और शिक्षक एक अप्रैल को नवोदय विद्यालय में आकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सकते हैं ।
- केदारनाथ उपचुनाव में पोलिंग की मिनट-टू-मिनट जानकारी के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संभाला मोर्चाः- नवीन जोशी
- बद्रीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर पहुंचे रावल अमरनाथ नंबूदरी व ज्योतिर्मठ के ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द
- खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोलीं- उत्तराखण्ड बन रहा है खिलाड़ियों के लिए अवसरों से भरा प्रदेश
- सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार
- गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी