9 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडकार सवारों की गुंडागर्दी, आरोपितों ने स्कूटी चालक को पीटा; बोले- निकल...

कार सवारों की गुंडागर्दी, आरोपितों ने स्कूटी चालक को पीटा; बोले- निकल ले नहीं तो गाड़ी के नीचे आएगा

देहरादून। धर्मपुर पर कार सवार युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। रेड लाइट होने पर रुके स्कूटी चालक को कार चालक ने क्रास किया और गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि निकल ले नहीं तो गाड़ी के नीचे आएगा।

इतना ही नहीं आरोपितों ने स्कूटी चालक को बुरी तरह से पीटा और उनकी मां-बहन को गालियां दी। चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी कार चालकों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें जाने दिया। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने कार सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में सुधांशु नेगी निवासी बंजारावाला ने बताया कि 14 जनवरी की शाम को वह स्कूटी से आराघर से अपने घर कारगी जा रहा था।

धर्मपुर चौक पर रेड लाइट होने के कारण वह रुका। जैसे ही ग्रीन लाइट हुई तो वह घर की ओर चलने लगा। इतने देर में बाएं तरफ से अचानक लाल कलर की कार रेड लाइट जंप करते हुए उनकी स्कूटी के बहुत नजदीक रूकी।

जब उन्होंने सही ढंग से कार चलाने की बात कही तो कार में सवार तीन युवकों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। कहा कि निकल ले नहीं तो गाड़ी के नीचे ही आएगा।

पीड़ित के अनुसार जब वह चलने लगा तो आरोपित उनसे उलझ गए और उनमें से एक ने कहा कि सिर फाड़ साले का। उतने में तीनों युवक गाड़ी से उतरे और एक ने गाली गलौज करते हुए उनके मुंह पर मुक्के मारने शुरू कर दिए।

आरोपित ने हाथ में एक लोहे का कड़ा पहना था, जिसके कारण उनके आंख के नीचे एक गहरा घाव आ गया और खून बहने लगा। उनकी आंख सूज गई व एक दांत भी जड़ से हिल गया।

उनका जबड़ा सूज गया और बाईं आंख से दिखना बंद हो गया। इस दौरान चौराहे पर पुलिस व होमगार्ड के कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी उन्हें जाने दिया। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उनकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular