देहरादून जिला प्रशासन ने आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा भवन के आसपास 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है. अपने आदेश में देहरादून के जिलाधिकारी (डीएम) आर राजेश कुमार ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 विधानसभा सत्र के अंत तक लागू रहेगी और आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत दंडनीय होगा.
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)। आदेश के अनुसार धारदार हथियार जैसे आग्नेयास्त्र, लाठी, हॉकी स्टिक, तलवार या कोई अन्य वस्तु जैसे पत्थर या ईंट, जिनका उपयोग हिंसा के लिए किया जा सकता है, को विधानसभा भवन के 300 मीटर के दायरे में अंत तक अनुमति नहीं दी जाएगी।
विधानसभा सत्र के. उक्त क्षेत्र की सड़कों और चौराहे पर कोई भी व्यक्ति पटाखों और बारूद जैसी किसी वस्तु का प्रयोग नहीं करेगा। उक्त क्षेत्र में नारेबाजी, लाउडस्पीकरों का उपयोग और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने या जनता को गुमराह करने वाले भड़काऊ भाषण देने जैसी गतिविधियाँ भी प्रतिबंधित होंगी। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की रैलियों से बचने के लिए दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि वाहनों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार विधानसभा सत्र के अंत तक चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक रहेगी। आदेश के अनुसार इस आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।
- The Art Of Living: आधुनिक समय की आवश्यकता है ध्यान
- Edify World School ने एक दशक के उत्कृष्टता समारोह के साथ तीसरे वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया
- नैनीताल: धारी में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन चला गाँव की ओर” शिविर का आयोजन किया गया
- PVR INOX ने देहरादून के Mall Of Dehradun में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का किया शुभारंभ
- Driving licence के लिए नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, नए साल से ऐसे बनेगा डीएल