(Dehradun-Dehli Expressway) : मोहंड के जंगलों में दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे काम ने तेजी पकड़ ली है। बरसाती नदी में एलिवेटेड कॉरिडोर का काम आकार लेने लगा है। पिलर खड़े होने लगे हैं। उत्तराखंड की सीमा में भी काम ने रफ्तार पकड़ ली है। डाटकाली में नई टनल की खुदाई भी शुरू हो गई है।
दून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Dehradun-Dehli Expressway) का शिलान्यास किया था। यह उत्तराखंड में पर्यटन और कारोबार के नजरिये से अहम माना जा रहा है। इसलिए इसे दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर नाम भी दिया गया है। वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से राजाजी नेशनल पार्क के जंगल वाले इलाके में करीब 14 किमी एलिवेटेड रोड बन रही है। एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम राम कुमार कंस्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से दून का सफर ढाई घंटे में हो सकेगा।
दिल्ली से दून तक तीन चरण में एक्सप्रेस-वे बन रहा है। गणेशपुर से आशारोड़ी तक यह आखिरी चरण का काम है। एनएचएआई के साइड इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए बरसाती नदी में पिलर तैयार किए जा रहे हैं।
डाट काली में सहारनपुर वाले छोर से 340 मीटर लंबी नई टनल की खुदाई शुरू हो गई है। टनल के लिए दो महीने से बेस तैयार किया जा रहा था। सोमवार से यहां लोहे की रिब लगाकर मशीन के जरिये ड्रिलिंग शुरू हो गई है। टनल का काम भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। कंपनी इससे पहले अक्तूबर 2018 में डाट काली में एक टनल बना चुकी है। तब कंपनी ने तय डेडलाइन से आठ महीने पहले काम पूरा करने के साथ सरकार के नौ करोड़ रुपये भी बचाए थे। टनल से जुड़े इंजीनियरों ने बताया कि पिछली टनल की तरह इसपर भी तेजी से काम पूरा होगा।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्डदेहरादून। पिछले दो माह से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का संगठन पर्व सदस्य अभियान चल रहा है जिसमें महानगर के द्वारा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा अवगत कराया गया कि 2 लाख65 हजार से अधिक सदस्य बनाने का काम किया उसके बाद 1 नवंबर से लगातार सक्रिय सदस्यता का अभियान… Read more: प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथदेहरादून। डाकरा की जनता का गुस्सा फूटा, जब प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना (Suryakant Dhasmana) चार महीने से क्षतिग्रस्त पड़े पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये… Read more: डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’देहरादून- आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (Aditya Birla Fashion and Retail Limited) के प्रतिष्ठित मेन्सवियर ब्रैंड लुईस फिलिप ने अपनी नई “रॉयल वेडिंग ट्रेजर्स” कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कलेक्शन आज के आधुनिक दूल्हे के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पारंपरिकता को सम्मान देते हुए समकालीन स्टाइल को अपनाना चाहता… Read more: लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चादेहरादून। गंगा समग्र (Ganga Samagra) उत्तराखंड प्रांत की एक महत्वपूर्ण बैठक आज देहरादून में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर, राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रकाश, संगठन मंत्री निरंजन त्रिवेदी, प्रांत सह-संयोजक उऋण सिंह, प्रांत संरक्षक तेजोराज पटवाल, भूपेंद्र भट्ट, सुदीप जुगरान और पितांबर सिंह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य… Read more: गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकतदेहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून द्वारा पिछले कुछ दिनों से पुलिस लाइन रेसकोर्स और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम (Maharana Pratap Sports Stadium) में राज्य के पत्रकारों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गरिमा दसौनी ने वहां मौजूद टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब… Read more: उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत