(Dehradun-Dehli Expressway) : मोहंड के जंगलों में दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे काम ने तेजी पकड़ ली है। बरसाती नदी में एलिवेटेड कॉरिडोर का काम आकार लेने लगा है। पिलर खड़े होने लगे हैं। उत्तराखंड की सीमा में भी काम ने रफ्तार पकड़ ली है। डाटकाली में नई टनल की खुदाई भी शुरू हो गई है।
दून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Dehradun-Dehli Expressway) का शिलान्यास किया था। यह उत्तराखंड में पर्यटन और कारोबार के नजरिये से अहम माना जा रहा है। इसलिए इसे दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर नाम भी दिया गया है। वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से राजाजी नेशनल पार्क के जंगल वाले इलाके में करीब 14 किमी एलिवेटेड रोड बन रही है। एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम राम कुमार कंस्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से दून का सफर ढाई घंटे में हो सकेगा।
दिल्ली से दून तक तीन चरण में एक्सप्रेस-वे बन रहा है। गणेशपुर से आशारोड़ी तक यह आखिरी चरण का काम है। एनएचएआई के साइड इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए बरसाती नदी में पिलर तैयार किए जा रहे हैं।
डाट काली में सहारनपुर वाले छोर से 340 मीटर लंबी नई टनल की खुदाई शुरू हो गई है। टनल के लिए दो महीने से बेस तैयार किया जा रहा था। सोमवार से यहां लोहे की रिब लगाकर मशीन के जरिये ड्रिलिंग शुरू हो गई है। टनल का काम भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। कंपनी इससे पहले अक्तूबर 2018 में डाट काली में एक टनल बना चुकी है। तब कंपनी ने तय डेडलाइन से आठ महीने पहले काम पूरा करने के साथ सरकार के नौ करोड़ रुपये भी बचाए थे। टनल से जुड़े इंजीनियरों ने बताया कि पिछली टनल की तरह इसपर भी तेजी से काम पूरा होगा।
- चम्पावत: विभाग द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर धरने पर बैठे महेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित!चम्पावत: आपको बता दें कि चम्पावत जिले के पाटी तहसील के पत्रकार महेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा धरना प्रदर्शन और आत्मदाह करने जैसी बातें पूरे जिले चम्पावत मे चर्चाओ मे थी। जहां पत्रकार महेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा मनरेगा एवं आपदा के कार्यों में अनियमितताओ को लेकर उप जिलाधिकारी पाटी नीतेश डांगर से टेलीकनवर्सेशन करने के बाद खंड… Read more: चम्पावत: विभाग द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर धरने पर बैठे महेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित!
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापननैनीताल: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नैनीताल द्वारा जिले के आठों विकास खण्डो की 30 बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित किया गया तीन दिवसीय बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को NIRD हैदराबाद के प्रशिक्षकों के द्वारा वित्तीय समावेशन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही… Read more: नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!Nainital: शनिवार रात 1:00 बजे बाद मौसम बदला हल्की वर्षा होने के बाद रात में ही कुमाऊं की ऊंची चोटियों में बर्फ गिर गई। सुबह तक तेज हवाओं के साथ बारिश लगातार हो रही है जिससे किसानों और सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं इस बारिश के बाद आलू लगाने के लिए खेतों में नमी… Read more: कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!नैनीताल: आपको बता दे की नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में वन विभाग को बाघ के आतंक को देखते हुए पिंजड़ा लगाने की मांग की । शनिवार को फॉरेस्टर व्रजेश विश्वकर्मा वन विभाग की टीम के साथ भियालगांव में… Read more: नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजनदेहरादून: सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), प्रधान कार्यालय, द्वारका में वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी “वैश्विक भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका व उच्च अधिकारियों के लिए उपयोगी हिंदी ई-टूल्स” के विषय पर आयोजित की गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व… Read more: पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन