Lic: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Lic) अपने ग्राहकों को निवेश के लिए कई शानदार पॉलिसी उपलब्ध कराती है। LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है LIC of India की कई ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम है जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan)। इसे LIC ने 2017 में शुरू किया था। इसमें आप चार साल के लिए निवेश करके एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।
LIC की जीवन शिरोमणि स्कीम एक नॉन-लिंक्ड प्लान है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम भुगतान मनी बैक बीमा स्कीम है। इसमें पॉलिसी लेने वाले को एक करोड़ रुपये की सम एश्योर्ड की गारंटी दी जाती है। इस स्कीम में आपको बचत के साथ सुरक्षा भी मिलेगी। इस पॉलिसी को खास तौर पर हाई नेटवर्थ वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।इस स्कीम को कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेना होता है।
LIC Calculator के मुताबिक 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे पहले साल हर महीना टैक्स टैक्स सहित त 61,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। वहीं, दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। मेच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे।
इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर्स को सरवाइवल बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एक निश्चित सम-इंश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद राशि का भुगतान किया जाता है। पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है।
देहरादून: स्वरांजलि ग्रुप द्वारा वार्षिक बहुप्रतीक्षित संगीतमय कार्यक्रम “ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट” का आयोजन रविवार, 20 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक (दुर्गा मंदिर के पास), देहरादून में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की घोषणा आज देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की गई। कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी, जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जबकि सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। संजय गुप्ता, निदेशक… Read more: देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 2025 का रिजल्ट हुआ घोषित, हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास। हाई स्कूल का रिजल्ट 90.87% रहा। छात्रों का 88.20%, छात्राओं का 93.25%। बागेश्वर के जतिन जोशी ने किया टॉप। 500 में से 496 अंक लाकर 99.20% बनाए। टिहरी की कनकलता ने हाई स्कूल में दूसरा स्थान किया प्राप्त। 500 अंकों में से 495 अंक की हासिल 99% रहा रिजल्ट। तीसरा स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम व उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने किया हासिल। 500 में से 494 अंक की… Read more: UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
देहरादून। आज शुक्रवार को सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा (Nanda Devi Raj Jaat Yatra) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग की मरम्मत, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन और विश्राम स्थलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है। यह भी पढ़े👉 नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार इसके साथ ही अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, यात्रा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर प्रदेश की सांस्कृतिक झलकियों से… Read more: Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
चमोली: नाबालिग लड़की के साथ छेडखानी, गलत तरीके से छूने व गंदी गंदी बाते करने के संबंध में उसके विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरुद्ध एक लिखित तहरीर गोपेश्वर पुलिस को मिली। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल उपरोक्त के विरूद्ध 11/25 धारा 75 बीएनएस व 9/10 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0शिखा तेग्रवाल द्वारा की जा रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेशानुसार थानाध्यक्ष गोपेश्वर विनोद चौरसिया के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित… Read more: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चमोली/विनोद पांडे, संवाददाता: कल मंगलवार दिनांक 1 अप्रैल, 2025 को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की। इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया। यह भी पढ़े👉 देहरादून: कुट्टू के आटे के पकवान खाने से 100 से ज्यादा लोग हुऐ बीमार, सीएम धामी ने अस्पताल जाकर जाना हाल पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए तुरंत प्रभाव से विशेष टीमों के गठन और उन्हें कार्य… Read more: चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा