Lic: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Lic) अपने ग्राहकों को निवेश के लिए कई शानदार पॉलिसी उपलब्ध कराती है। LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है LIC of India की कई ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम है जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan)। इसे LIC ने 2017 में शुरू किया था। इसमें आप चार साल के लिए निवेश करके एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।
LIC की जीवन शिरोमणि स्कीम एक नॉन-लिंक्ड प्लान है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम भुगतान मनी बैक बीमा स्कीम है। इसमें पॉलिसी लेने वाले को एक करोड़ रुपये की सम एश्योर्ड की गारंटी दी जाती है। इस स्कीम में आपको बचत के साथ सुरक्षा भी मिलेगी। इस पॉलिसी को खास तौर पर हाई नेटवर्थ वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।इस स्कीम को कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेना होता है।
LIC Calculator के मुताबिक 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे पहले साल हर महीना टैक्स टैक्स सहित त 61,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। वहीं, दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। मेच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे।
इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर्स को सरवाइवल बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एक निश्चित सम-इंश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद राशि का भुगतान किया जाता है। पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है।
Dehradun Accident: राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंदा डाला। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक रुकने के बजाय वहां कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गया। स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे दो युवक भी घायल हो गए। मर्सिडीज कार हादसा देहरादून के राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात हुआ। अपना काम पूरा करके मजदूर अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे कि तभी बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया।… Read more: Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
चमोली/विनोद पांडे, संवाददता: श्रीमती समता उनियाल, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय जाखणी ने 11 मार्च 2025 को प्रार्थना पत्र देकर थाना नन्दानगर पुलिस को सूचित किया कि 9 मार्च 2025 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने विद्यालय के कार्यालय और क्लास रूम के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। यह भी पढ़े👉 आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश read more… श्रीमती उनियाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि इस प्रकार की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं, जिससे… Read more: चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!
चमोली/ विनोद पांडे,संवाददता। आगामी होली और रमजान पर्व के दौरान जुम्मे की नमाज को सकुशल और सौहार्दपूर्वक मनाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कल मंगलवार दिनांक 11/03/2025 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के क्षेत्राधिकारियों और समस्त थाना प्रभारियों की गोष्ठी ली। इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए ताकि दोनों पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके। यह भी पढ़े👉 Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी! (click here) सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना… Read more: आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश
Mental Health: आज के समय में तनाव जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। काम का प्रेशर, जिम्मेदारियां और मौसम काफी हद तक इसके लिए जिम्मेदार है। ऐसे में तनाव होना आम बात हो चुकी है। ये मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से महज 10 मिनट चुरा लें और यकीन मानें ये चोरी आपको गुनहगार नहीं बनाएगी, बल्कि कइयों की निगाह में आपको बेहतर इंसान जरूर बना देगी। यह भी पढ़े👉 ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड… Read more: Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी!
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है। यह भी पढ़े👉 Kedarnath ज्योतिर्लिंग मंदिर, इटावा में हू ब हू बनाए जाने के विरोध में ब्राह्मण समाज महासंघ ने जताया विरोध न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के… Read more: ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात