Lic: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Lic) अपने ग्राहकों को निवेश के लिए कई शानदार पॉलिसी उपलब्ध कराती है। LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है LIC of India की कई ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम है जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan)। इसे LIC ने 2017 में शुरू किया था। इसमें आप चार साल के लिए निवेश करके एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।
LIC की जीवन शिरोमणि स्कीम एक नॉन-लिंक्ड प्लान है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम भुगतान मनी बैक बीमा स्कीम है। इसमें पॉलिसी लेने वाले को एक करोड़ रुपये की सम एश्योर्ड की गारंटी दी जाती है। इस स्कीम में आपको बचत के साथ सुरक्षा भी मिलेगी। इस पॉलिसी को खास तौर पर हाई नेटवर्थ वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।इस स्कीम को कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेना होता है।
LIC Calculator के मुताबिक 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे पहले साल हर महीना टैक्स टैक्स सहित त 61,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। वहीं, दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। मेच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे।
इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर्स को सरवाइवल बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एक निश्चित सम-इंश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद राशि का भुगतान किया जाता है। पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है।
नैनीताल: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नैनीताल द्वारा जिले के आठों विकास खण्डो की 30 बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित किया गया तीन दिवसीय बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को NIRD हैदराबाद के प्रशिक्षकों के द्वारा वित्तीय समावेशन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही गहनता से बैंक सखियों को बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और विस्तार से समझाया गया।वही इस अवसर पर नैनीताल जिले के लीड बैंक मैनेजर मिस्टर के आर आर्य, एवं NRLM उपासक से Mr. मान… Read more: नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
Nainital: शनिवार रात 1:00 बजे बाद मौसम बदला हल्की वर्षा होने के बाद रात में ही कुमाऊं की ऊंची चोटियों में बर्फ गिर गई। सुबह तक तेज हवाओं के साथ बारिश लगातार हो रही है जिससे किसानों और सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं इस बारिश के बाद आलू लगाने के लिए खेतों में नमी के साथ जुताई के लिए खेत तैयार हो पायेंगे। जिससे आलू की अच्छी फसल होने की उम्मीद है। वहीं बर्फीली हवाओं के साथ ठंड की जवानी चरम पर है इस समय जो सैलानी पहाड़ों पर होंगे उनको बर्फ… Read more: कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
नैनीताल: आपको बता दे की नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में वन विभाग को बाघ के आतंक को देखते हुए पिंजड़ा लगाने की मांग की । शनिवार को फॉरेस्टर व्रजेश विश्वकर्मा वन विभाग की टीम के साथ भियालगांव में पहुचे। और क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने को अपील की। वन विभाग द्वारा भियालगांव क्षेत्र में बाघ की गतिविधि को मॉनिटर करने के लिए कैमरे लगाये गये है। बीते वर्ष भीमताल, बेतालघाट में एक महिला को और रामनगर में… Read more: नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
देहरादून: सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), प्रधान कार्यालय, द्वारका में वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी “वैश्विक भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका व उच्च अधिकारियों के लिए उपयोगी हिंदी ई-टूल्स” के विषय पर आयोजित की गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान उपस्थित रहे। संगोष्ठी में प्रधान कार्यालय, द्वारका के समस्त मुख्य महाप्रबंधकों व महाप्रबंधकों द्वारा सहभागिता की गई। उक्त संगोष्ठी के स्वागत सत्र की… Read more: पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
देहरादून। प्रदेश के तीन नए शहरों के लिए इसी माह के अंत तक हेली सेवा शुरू होगी। इनमें देहरादून से बागेश्वर, मसूरी व नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू होंगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आचार संहिता हटने के बाद तीनों स्थानों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है। यह भी पढ़े👉 देश में बढ़ रहा HMPV Virus का खतरा, कितना खतरनाक है Virus जाने इस रिपोर्ट मे- यूकाडा की ओर से बागेश्वर, मसूरी, नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के… Read more: मसूरी के लिए भी अब मिलेगी हेली सेवा, जल्द होने जा रही शुरू