Lic: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Lic) अपने ग्राहकों को निवेश के लिए कई शानदार पॉलिसी उपलब्ध कराती है। LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है LIC of India की कई ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम है जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan)। इसे LIC ने 2017 में शुरू किया था। इसमें आप चार साल के लिए निवेश करके एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।
LIC की जीवन शिरोमणि स्कीम एक नॉन-लिंक्ड प्लान है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम भुगतान मनी बैक बीमा स्कीम है। इसमें पॉलिसी लेने वाले को एक करोड़ रुपये की सम एश्योर्ड की गारंटी दी जाती है। इस स्कीम में आपको बचत के साथ सुरक्षा भी मिलेगी। इस पॉलिसी को खास तौर पर हाई नेटवर्थ वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।इस स्कीम को कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेना होता है।
LIC Calculator के मुताबिक 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे पहले साल हर महीना टैक्स टैक्स सहित त 61,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। वहीं, दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। मेच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे।
इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर्स को सरवाइवल बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एक निश्चित सम-इंश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद राशि का भुगतान किया जाता है। पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है।
चमोली/विनोद पांडे, संवाददता। आगामी चारधाम यात्रा 2025 को और अधिक सुगम एवं निर्बाध बनाने की तैयारियों के क्रम में, बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए नामित पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) योगेन्द्र रावत ने कल बुधवार को जनपद चमोली के अपने दौरे के दूसरे दिन बद्रीनाथ धाम का गहन निरीक्षण किया। आईजी ने ज्योतिर्मठ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों, और दुर्घटना संभावित व संवेदनशील स्थानों का गहन जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर,… Read more: Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत
चमोली/विनोद पांडे, संवाददता। उत्तराखण्ड में आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध बनाने के लिए राज्य पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है। लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी महत्वपूर्ण तैयारी श्रृंखला के तहत, बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए नामित पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) योगेन्द्र रावत महोदय आज जनपद चमोली के दौरे पर पहुँचे। उन्होंने ज्योतिर्मठ पहुँचकर यात्रा संबंधी सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। यह भी पढ़े👉 देहरादून: परशुराम जन्मोत्सव… Read more: पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
देहरादून: श्री हरि विष्णु के षष्ठम चिरंजीवी अवतार भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव (29 अप्रैल, अक्षय तृतीया) पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, (पंजी.) द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी जी के प्रतिनिधि को सौंपा। एक अन्य ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में रोष प्रकट करते हुए परिषद ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए हिंदुओं की हत्या, पलायन पर तत्काल कार्यवाही करने की भी मांग की गई हैं। यह भी पढ़े👉 Nanda… Read more: देहरादून: परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन
देहरादून: स्वरांजलि ग्रुप द्वारा वार्षिक बहुप्रतीक्षित संगीतमय कार्यक्रम “ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट” का आयोजन रविवार, 20 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक (दुर्गा मंदिर के पास), देहरादून में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की घोषणा आज देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की गई। कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी, जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जबकि सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। संजय गुप्ता, निदेशक… Read more: देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 2025 का रिजल्ट हुआ घोषित, हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास। हाई स्कूल का रिजल्ट 90.87% रहा। छात्रों का 88.20%, छात्राओं का 93.25%। बागेश्वर के जतिन जोशी ने किया टॉप। 500 में से 496 अंक लाकर 99.20% बनाए। टिहरी की कनकलता ने हाई स्कूल में दूसरा स्थान किया प्राप्त। 500 अंकों में से 495 अंक की हासिल 99% रहा रिजल्ट। तीसरा स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम व उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने किया हासिल। 500 में से 494 अंक की… Read more: UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास