रिपोर्टर/नितेश उनियाल : बुधवार को शिफन कोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मसूरी गोली कांड की बरसी पर यहां आने वाले भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि 1 वर्ष बीतने के बाद भी शिफन कोर्ट के निवासियों को आवास नहीं मिल पाया है और आज भी वह खुली छत के नीचे रहने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि 2 सितंबर मसूरी गोली कांड की बरसी पर यहां आने वाले भाजपा के नेताओं व मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगावहीं कांग्रेस कमेटी मसूरी के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि वह शिफन कोर्ट के निवासियों का पूरा समर्थन करेंगे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने शशिफन कोर्ट के निवासियों को घर से बेघर कर दिया लेकिन अब तक उन्हें छत उपलब्ध नहीं कराई गई उन्होंने बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शिफन कोर्ट के निवासियों के साथ है और उनकी मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैबाइट प्रदीप भंडारी संयोजक सिफन कोर्ट संघर्ष समितिबाइट गौरव अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मसूरी ।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री