HomeNational NewsPetrol Diesel Prices : कई शहरों में सस्‍ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक...

Petrol Diesel Prices : कई शहरों में सस्‍ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्‍ली। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल (Petrol Diesel Prices) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड गिरकर 80 डॉलर से नीचे आ गया। इस बीच गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. आज यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े: Corona: जयपुर में मिला अमेरिकन वेरिएंट ओमिक्रोन XBB.1.5, मचा हड़कंप

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा- ग्रेटर नोएडा) में आज (Petrol Diesel Prices) पेट्रोल 41 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 38 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया। गाजियाबाद में भी पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे टूटकर 89.45 रुपये लीटर बिक रहा।

Petrol Diesel Prices

लखनऊ में पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ औश्र 96.68 रुपये पहुंच गया, जबकि डीजल 23 पैसे बढ़कर 89.87 रुपये लीटर हो गया है। पटना में भी आज पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 107.59 रुपये लीटर जबकि डीजल 32 पैसे चढ़कर 96.36 रुपये लीटर बिक रहा।

Join whatsapp Group for more News update (click here)

कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 3 डॉलर से ज्‍यादा गिरकर 78.35 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 4 डॉलर टूटकर 74.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments