HomeNational NewsCorona: जयपुर में मिला अमेरिकन वेरिएंट ओमिक्रोन XBB.1.5, मचा हड़कंप

Corona: जयपुर में मिला अमेरिकन वेरिएंट ओमिक्रोन XBB.1.5, मचा हड़कंप

जयपुर। राजस्थान में अब कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। राजधानी जयपुर में एक युवक में नया वेरिएंट मिला है। नए वेरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरु कर दी है। जयपुर में 21 साल के युवक में अमेरिकन वेरिएंट (American Variant) मिला है। युवक के सेम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद नए वेरिएंट XBB.1.5 की पुष्टि हुई है। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना के इलाज से जुड़े सभी पहलुओं पर निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़े: आपस में टकराईं 6 गाड़ियां; एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत (Click here)

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार 21 साल का युवक 19 दिसंबर को यूएसए से जयपुर आया था। 22 दिसंबर को युवक को बुखार आने पर उसका कोरोना (Corona) टेस्ट कराया गया। उसकी 23 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद युवक के सेम्पल कि जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई। युवक की बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है। नया वेरिएंट मिलने के साथ ही एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Corona

Join whatsapp Group for more News update (click here)

हालांकि फिलहाल युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है। लेकिन युवक की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद से ही बुधवार को सीएमएचओ जयपुर की टीम ने युवक की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग करने के साथ ही परिजनों की स्क्रिनिंग शुरू कर दी है। जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मरीज के परिजनों की स्क्रिनिंग कराई जा रही है। सभी के कोरोना टेस्ट के साथ ही सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments