
IPO: PhonePe भी अब आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए फंड जुटाकर अपने फाइनेंशियल सर्विस पोर्टफोलियों को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है। साथ ही कंपनी यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस को व्यापक करना चाहती है।
डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे (PhonePe) की योजना है कि एक बार इसका कोर बिजनेस मुनाफे में आ जाए तो कंपनी पब्लिक हो जाएगी। अगले साल तक प्रॉफिट में आने की योजना पर कंपनी काम कर रही है। फोन पे अपनी वैल्यूएशन 500 से 700 अरब रुपए (8-10 अरब डॉलर) रखना चाहती है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने PTI को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पेमेंट्स फर्म आईपीओ प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही बैंकरों और कानूनी सलाहकारों से संपर्क करेगी। फर्म ने अपनी ‘मेड इन इंडिया’ साख को रेखांकित करते हुए अपनी पंजीकृत होल्डिंग इकाई को सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करने की योजना शुरू कर दी है। PhonePe के बोर्ड ने पहले ही होल्डिंग कंपनी को भारत में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव की पुष्टि कर दी है।
पिछले साल, PhonePe के सीईओ समीर निगम ने मीडिया से कहा था कि फर्म को अपना आईपीओ लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है। जब कंपनी की ऐसी योजना होगी तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे। फोनपे के सीईओ ने कहा था कि जब वित्तीय सेवाओं की बात आती है तो कंपनी ने अभी एक तरह से सिर्फ शुरुआत की है।
- उत्तराखंड: चमोली के थराली में 95 वर्षीय बुजुर्ग का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त, प्रशासन नदारद
- Dehradun में Excellence Iconic Awards 2025 का भव्य आयोजन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को ईशा देओल और तुषार कपूर ने किया सम्मानित
- उत्तराखंड में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए PHDCCI द्वारा देहरादून में Agro Export Conclave 2025 का आयोजन
- चमोली: मूसलाधार बारिश से नंदप्रयाग के थिरपाक में मलवे की चपेट में आने से 1 बैल और 2 मवेशियों की मौत, घरों में घुसा मलवा
- उत्तराखंड: देवराडा ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए हरीश सती की पहल, हाईकोर्ट में याचिका की तैयारी