Haldwani: आज एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद चंद्रशेखर मिश्रा पार्क में फलदार छायादार पौधारोपण किया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की इस संसार में हर मनुष्य का अपना अपना व्यक्तित्व है वही मनुष्य की पहचान है कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी की है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी “जशोदा बेन मोदी जी” ने भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग, तपस्या, दृढ़ संकल्प के साथ सामाजिक साधारण जीवन जी रही है।
जिससे जशोदा बेन मोदी ने अपने इस सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया है और हम सभी भारतवासी जशोदा बेन मोदी के दिल से बहुत आभारी है की उन्होंने अपने पति नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत माता को समर्पित कर दिया हैं।
इस दौरान वृक्षारोपण करने में संस्था के संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय,अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, एक्टर साहिल राज, रितिक साहू, सुशील राय, राजेश राठौर सूरज मिस्त्री, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
- नंदा देवी तुल्य बेटियों के लिए “नंदा गौरा योजना” का बढ़ाया गया अवसर, जल्द करें आवेदन: रेखा आर्या
- खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से मिल रहे हैं बेहतरीन खिलाड़ी, हमारी सरकार ने समाज में खेलों के प्रति ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदला: रेखा आर्या
- बच्चे हैं समाज के सूद, उचित पोषण इनका मौलिक अधिकार: डीएम
- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ: मुख्यमंत्री
- उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन और उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा पीआरएसआई