
Haldwani: आज एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद चंद्रशेखर मिश्रा पार्क में फलदार छायादार पौधारोपण किया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की इस संसार में हर मनुष्य का अपना अपना व्यक्तित्व है वही मनुष्य की पहचान है कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी की है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी “जशोदा बेन मोदी जी” ने भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग, तपस्या, दृढ़ संकल्प के साथ सामाजिक साधारण जीवन जी रही है।

जिससे जशोदा बेन मोदी ने अपने इस सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया है और हम सभी भारतवासी जशोदा बेन मोदी के दिल से बहुत आभारी है की उन्होंने अपने पति नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत माता को समर्पित कर दिया हैं।
इस दौरान वृक्षारोपण करने में संस्था के संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय,अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, एक्टर साहिल राज, रितिक साहू, सुशील राय, राजेश राठौर सूरज मिस्त्री, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
- Career Buddy Club द्वारा आयोजित कैरियर टाउन का विशेषज्ञ पैनल और सफल संवादों के साथ हुआ समापन
- देहरादून में Smaaash के नए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह
- Legends League Cricket पहुंचा देहरादून, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे तीन मैच
- Dehradun में 24 और 25 Nov को छात्रों के लिए आयोजित होगा Career Town
- क्या Rohit Sharma की कप्तानी छिन जाएगी? BCCI से आया बुलावा