Techgyan: बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung ने गुरुवार को भारत में अपनी A सीरीज के Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को लॉन्च किया है। इनकी बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी। भारत में Galaxy A54 5G के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 38,999 रुपये है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वॉयलेट कलर्स में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े: PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी! विदेश में भी कर सकेंगे UPI के जरिए पेमेंट!
Samsung Galaxy A34 5G के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये और 8 GB RAM +256 GB वेरिएंट का 32,999 रुपये है। कंपनी ने इसे ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। ये स्मार्टफोन्स कंपनी की वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए 16 मार्च से उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशंस

Join whatsapp Group for more News update (click here)
Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस

- Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत
- पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
- देहरादून: परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास