
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2022 की चार धाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और होटल व्यवसाय, पर्यटन और परिवहन से जुड़े सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. धामी ने पर्यटन एवं पर्यटन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की चार धाम यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। आतिथ्य सम्मेलन-2022` देहरादून में।
पिछले साल नवंबर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को याद करते हुए, धामी ने कहा कि प्रधान मंत्री ने तब कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है और अगले दशक में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड आएंगे।
केदारनाथ की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि उत्तराखंड में पिछली सदी की तुलना में अगले दशक में अधिक पर्यटक आएंगे। कार्यक्रम के दौरान, धामी ने उत्तराखंड के पारंपरिक ‘पहाड़ी’ व्यंजनों को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया।
आज सड़क मार्ग से उत्तराखंड से दिल्ली की दूरी 3 से 4 घंटे है, आने वाले दिनों में यह दूरी घटकर 2 घंटे रह जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार से काशीपुर तक सड़क को भी मंजूरी मिल गई है.’ आने वाले दिनों में हरिद्वार से काशीपुर की दूरी 1-1.5 घंटे में तय की जा सकेगी।
- आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश
- Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी!
- ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात
- Kedarnath ज्योतिर्लिंग मंदिर, इटावा में हू ब हू बनाए जाने के विरोध में ब्राह्मण समाज महासंघ ने जताया विरोध
- Aaj Ka Rashifal 9 march 2025 : कैसा होगा आज का दिन, जाने आपना भाग्य!