नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI सम्मेलन में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिका की यात्रा पर भी जाएंगे। जहां पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी।
पेरिस में रहने क्रम में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया।
इस यात्रा के दौरान मुख्य कार्यक्रम 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट होगा, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर सहयोग को बढ़ावा देना है।