Uttarakhand Budget Session: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन संचालन के लिए तीन दिन का एजेंडा तय किया गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जबकि 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े👉 Uttarakhand: छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग देगी राज्य सरकार read more..
सोमवार को विधानसभा में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक बजट सत्र के कार्य संचालन व विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया गया। 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानमंडल दल की बैठक में दलीय नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग का आग्रह किया। पक्ष व विपक्ष ने विस अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही वैधानिक ढंग से चलाने का भरोसा दिया। जिससे बजट व जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हो सके।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पंत मौजूद रहे।