17.2 C
Dehradun
Tuesday, March 18, 2025
Google search engine
HomeNational Newsनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 20 से...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 20 से अधिक घायल, जांच के आदेश

दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि प्लेटफार्म 13 और 14 पर आने वाली ट्रेनें लेट थीं और भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा था। इस बीच, प्लेटफॉर्म 16 से नई ट्रेन की घोषणा होने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई।

यह भी पढ़े👉 Mahakumbh जा रहे लोगों से भरे वाहन और बस की टक्कर, 10 की मौत; 19 घायल read more…

प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार रात करीब दस बजे मची भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त अमला न होने से हालात बेकाबू हाे गए। भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ने लगी।

 रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए स्टेशन पहुंच गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पूरी टीम प्रभावितों की मदद में जुटी है।

प्रयागराज की ज्यादातर ट्रेनें यहीं से जा रही हैं। प्लेटफॉर्म भीड़ संभाल नहीं पाया और भगदड़ मच गई। भीड़ एस्क्लेटर और स्टेशन के दरवाजों की ओर भागी। इससे ओवरब्रिज व सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ गई। वहीं, रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। वहां भारी भीड़ जुटी थी।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही थी। उसके यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 और 14 पर मौजूद थे। लोगों की भीड़ अधिक थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular