देहरादून। राज्य (Uttarakhand) के विभिन्न राजमार्गों, रोपवे, सड़कों के चौड़ीकरण और टनल निर्माण जैसे विभिन्न विषयों सहित कई योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।
यह भी पढ़े: Uttarakhand: मूल निवास और भू कानून को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए छात्र संगठन हुए सज
राज्य Uttarakhand के विभिन्न राजमार्गों, रोपवे, सड़कों के चौड़ीकरण और टनल निर्माण जैसे विभिन्न विषयों सहित कई योजनाओं को लेकर सोमवार को नई दिल्ली में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उनसे राज्य की सड़कों के विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
join whatsapp Group for more News update (click here)
उन्होने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किए जाने, उनके सुधार एवं चौड़ीकरण के लिए उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित किया जाये। केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान करने के साथ ही सकारात्मक आश्वासन भी दिया है।