देहरादून। आज दिनाक 20 अगस्त 2021 को एनएसयूआई द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसी परिपेक्ष में देहरादून जिले में भी कांग्रेस भवन, सहारनपुर चौक व तिलक भवन विकासनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने काफी उत्साह दिखा कर हिस्स लिया।
प्रदेशभर में आज लगभग 1100 यूनिट रक्तदान किया गया। देहरादून जिले में 105 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि “आज उत्तराखण्ड के अस्पताल रक्त की कमी से जूझ रहे है ऐसी इस्थिति में राजीव गांधी जी की जयंती को रक्तदान करके मनाया गया ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।
वही आज राजीव गांधी को याद करते हुए पूरे प्रदेश भर मैं उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, समीर अंसारी, साहिल, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, प्रियांशु गौर, उत्कर्ष जैन, सिद्धार्थ, भव्या आदि मौजुद रहे।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री