HomeUttarakhandउत्तराखंड में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 6060 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।10 जिलों में 48 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून जिले में 23, हरिद्वार में छह, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल में तीन-तीन, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी में दो-दो, चमोली जिले में एक संक्रमित मिला है। पौड़ी, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।प्रदेश में संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की मौतें थम गई हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 268 मरीजों ने मौत हो चुकी है। 279 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 87541 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 533 सक्रिय मरीज अस्पतालों व होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

प्रदेश की रिकवरी दर 95.63 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 48 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। 279 संक्रमित ठीक हुए हैं। 533 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments