मन की बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज (30 जनवरी) को 11 बजे से मन की बात करेंगे| आज के दिन ‘मन की बात’ प्रोग्राम अहम है क्योंकि आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि है|अंदाजा लगाया जा रहा है कि PM मोदी पहले गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करेंगे इसके बाद ‘मन की बात’ शुरू करेंगे|मन की बात प्रोग्राम के वक्त में पहली बार बदलाव किया गया है|PMO की तरफ से बताया गया है कि मन की बात प्रोग्राम गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगा|इससे पहले हर बार 11 बजे कार्यक्रम शुरू हो जाता थामन की बात प्रोग्राम को PM मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है|दूरदर्शन भी इसका सीधा प्रसारण करेगा|‘मन की बात’ प्रधानमंत्री का हर महीने आने वाला प्रोग्राम है| यह हर महीने रविवार को प्रसारित होता है|इसे साल 2014 में शुरू किया गया था|
इन मुद्दों पर हो सकती है बात
आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, मुम्किन है कि PM मोदी महात्मा गांधी की जिंदगी के कुछ किस्सों के साथ मन की बात रखें| इसके अलावा पिछले दिनों नेशनल स्टार्टअप डे का ऐलान किया है, लिहाजा वैश्विक पटल पर भारत के लिए बदलते आयामों पर भी रोशनी डाली जा सकती है, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आने कुछ ही दिनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी जनता के सामने अपनी मन की बात रख सकते हैं|