श्रीलंका (Srilanka) भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में पेपर खरीदने के लिए डॉलर नहीं है। पेपर नहीं खरीद पाने के कारण देश में लाखों स्टूडेंट्स की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा कब तक होगी इसकी भी सूचना नहीं दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक बाहर से पेपर मंगाने के लिए देश के पास डॉलर नहीं है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से स्कूली छात्रों के लिए टर्म परीक्षा होने वाली थी लेकिन देश में पेपर की भारी कमी की वजह से परीक्षा को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।
एडडीटीवी वेबसाइट की खबर में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सरकार के इस कदम से देश के दो तिहाई छात्र प्रभावित होंगे। एक अनुमान के तहत श्रीलंका (Srilanka) में 45 लाख स्कूली छात्रों की संख्या हैं। श्रीलंका में टर्म टेस्ट एक तरह से फाइनल परीक्षा है जिसमें एसेसमेंट प्रक्रिया से यह तय किया जाता है कि छात्र अगली कक्षा में जा सकते हैं या नहीं। यह साल की आखिरी परीक्षा होती है। श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार की इतनी कमी हो गई है कि आवश्यक आयात के लिए भी पैसा नहीं जुटाया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से इस आर्थिक संकट के कारण आवश्यक भोजन, ईंधन और फार्मास्यूटिकल्स आयात भी रूका हुआ है।
https://uk24x7news.com/the-kasmiri-files-made-tax-free-in-uttarakhand/