जोशीमठ: सोमवार को उत्तराखंड के जोशीमठ मे दो माह बाद पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला, जानकारी के मुताबिक उक्त मरीज पांडुकेश्वर में ऑल वेदर रोड पर मजदूरी का कार्य करता है। कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है।संक्रमित मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपेश्वर रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. राजीव गर्ग ने कोरोना मरीज की पुष्टि की है।
बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 45 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 609 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342162 हो गई है। इनमें से 328153 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7362 लोगों की जान जा चुकी है।