Thursday, March 30, 2023
Google search engine
HomeUttarakhandउत्तराखंड में कोरोना के एक्‍टिव केस 32 हजार के पार

उत्तराखंड में कोरोना के एक्‍टिव केस 32 हजार के पार

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामले 32 हजार के पार पहुंच गए हैं। राज्‍य अभी 32880 सक्रिय मामले हैं। वहीं, बीते रोज बुधवार को प्रदेश में कोरोना के तीन हजार से कम यानी 2904 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 1241 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

बुधवार को देहरादून में मिले सबसे अधिक मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 1016 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397 , ऊधमसिंह नगर में 384, पौड़ी में 89, टिहरी में 85, उत्तरकाशी में 35, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, चंपावत में 30, चमोली में 6 व बागेश्वर में 127 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 19 हजार 085 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

उत्‍तराखंड में सक्रिय मामले 32 हजार के पार

उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 32 हजार से अधिक यानी 32880 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 14387 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3980, हरिद्वार में 4057, ऊधमसिंह नगर में 1809, अल्‍मोड़ा में 1179, बागेश्‍वार में 650, चमोली में 870, चंपावत में 655, पौड़ी 2181, पिथौरागढ़ में 902, रुद्रप्रयाग में 876, टिहरी में 1064 और उत्‍तरकाशी में 270 सक्रिय केस हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments