HomeWorld Newsपुतिन की 'सीक्रेट बेटी' को ट्रोल्स ने किया मजबूर, जंग के बीच...

पुतिन की ‘सीक्रेट बेटी’ को ट्रोल्स ने किया मजबूर, जंग के बीच उठाया ये कदम

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सीक्रेट बेटी (Vladimir Putin’s Secret Daughter) कही जानी वाली 18 साल की एक युवती ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) डिलीट कर दिया है|दरअसल यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Ukraine-Russia War) शुरू होने के बाद से उसको जमकर ट्रोल किया जा रहा था और कई यूजर उसे भला-बुरा कह रहे थे| आखिरकार इस सबसे तंग आकर उसने अपना इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट डिलीट कर दिया|

कभी पुतिन के पीछे हाथ बांधे खड़े थे PM मोदी, 21 साल पुरानी फोटो हुई वायरल

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की ‘सीक्रेट बेटी’ के तौर पर मशहूर युवती का नाम Luiza Rozova है|दरअसल यूक्रेन का समर्थन करने वाले यूजर Luiza Rozova को लगातार ट्रोल कर रहे थे|इससे वो काफी परेशान थीं|एक ट्रोल ने उनसे ये तक पूछ लिया कि क्या वो किसी चूहे की तरह बंकर में छिपी बैठी हैं|बता दें कि Luiza Rozova रूस की एक अमीर महिला की बेटी हैं|बताया जाता है कि Luiza Rozova की मां पहले साफ-सफाई का काम करती थीं|रूस के एक निजी मीडिया आउटलेट ने दावा किया था पुतिन और Luiza Rozova की मां का अफेयर था और Luiza Rozova पुतिन की बेटी हैं|ये बात जान लें कि पुतिन और Luiza Rozova के बीच पिता-पुत्री का रिश्ता है, इसका कोई सबूत नहीं है|अफवाहों के आधार पर Luiza Rozova को पुतिन की ‘सीक्रेट बेटी’ कहा जाता है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments