Thursday, March 23, 2023
Google search engine
HomeUttarakhandमसूरी मे Christmas और New Year की तैयारियों को लेकर बैठक की...

मसूरी मे Christmas और New Year की तैयारियों को लेकर बैठक की गई

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी में क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर कोतवाल के साथ वार्ता कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सुझाव दिए गए साथ ही बताया गया है कि नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें टैक्सी एसोसिएशन और शहर के अन्य लोगों से भी वार्ता की गई है उनके सुझाव भी लिए गए हैं उन्होंने बताया कि मसूरी में क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उस को लेकर बैठक आयोजित की गई है और माल रोड के अंदर वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी साथ ही टैक्सी स्कूटी माल रोड में प्रवेश नहीं कर पाएगी साथ ही पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वह तेज रफ्तार वाहनों का चालान करें साथ ही सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को चेतावनी दी जाए और उसके बाद उनकी चालान की कार्रवाई की जाए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 4:00 बजे के बाद वाहनों को माल रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा

पूरी खबर देखने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें

उन्होंने टैक्सी संचालकों से भी आग्रह किया कि वह निश्चित स्थान पर ही अपने वाहन खड़ा करें ।इस अवसर पर कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की मांग की गई है और कई क्षेत्रों में एक मार्ग्य यातायात व्यवस्था की जानी है जिसको लेकर भी तैयारियां की जा चुकी है उन्होंने कहा कि चार दुकान और लाल टिब्बा जाने वाले वाहनों के लिए एकमार्गीय व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था होगी । उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर दंगों से निपटने के लिए भी पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर दी है साथ ही नवनिर्मित पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की भी व्यवस्था बनाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments